Voice Of The People

त्रिपुरा के सोनामुरा विधानसभा में लोग नहीं हैं मौजूदा सरकार से खुश, बेरोजगार और महिला सुरक्षा है लोगों के लिए चिंता का विषय

इसबार जन की बात टीम पहुंची त्रिपुरा के ‘सोनामुरा विधानसभा’ के ‘मेला घर मार्केट’ में. आपको बता दें जन की बात देश का एकमात्र मीडिया चैनल है जो त्रिपुरा चुनाव को कवर कर रहा है. सबसे पहले रिपोर्टर प्रिंस बहादुर सिंह ने लोगों से पूछा की वो इस बार किस तरह से वोट करने वाले हैं? तो एक व्यक्ति ने हमे बताया की, “यहाँ बेरोज़गारी बढ़ गयी है, भ्रष्टाचार हुआ है और सड़कें भी नहीं बनी हैं”. इस बार यहाँ के लोग सीपीआई(M) को वोट न देकर, बीजेपी को देने के मूड में हैं. एक व्यक्ति ने हम से बातचीत में हमे बताया की, “सीपीआई(M) के २५ साल के शासन में भ्रष्टाचार हुआ, बेरोज़गारी बढ़ी है इसलिए अब हम बीजेपी की सरकार चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा की, “भाजपा अगर आएगी सत्ता में तो भला होगा, महिला सुरक्षा मिलेगी”.
आगे एक और व्यक्ति ने हमे बताया की,”बेरोज़गारी में ७ लाख का इजाफा हुआ है, यहाँ लोगों को रोजगार के लिए दूसरे देश में जाना पड़ रहा है”. एक और व्यक्ति ने बताया की,”२५ साल से चल रही सरकार में लोग परिवर्तन चाहते हैं, यहाँ पढ़ाई के लिए अच्छे संस्थान नहीं है, चिकित्सा व्यवस्था नहीं सुधरी है, सड़कें नहीं बेहतर हैं और महिला सुरक्षा भी बिलकुल नहीं है”. उन्होंने आगे कहा की, “नरेंद्र मोदी के केंद्र में सत्ता आने के बाद चीज़ें बदली हैं इसलिए त्रिपुरा में लोग उन्हें समर्थन देने वाले हैं”. त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष ‘बिप्लब देब’ से भी लोगों को उम्मीद है की वो बेहतर तरह से त्रिपुरा को समझ रहे हैं और उनके नेतृत्व में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी तो सत्ता में परिवर्तन आएगा. लोगों ने एकमत से कहा की बीजेपी को विकास के लिए वोट देंगे.
रिपोर्टर कौशिक ने लोगों से पूछा की आपके मौजूदा मुख्यमंत्री माणिक सरकार के बारे में क्या कहना है? तो लोगों ने बताया की उनकी विधानसभा क्षेत्र में बलात्कार के एक मामले में वो परिवार जनों से मिलने नहीं गए, उनके यहाँ सुनवाई नहीं होती और वो खुद को गरीब मुख्यमंत्री कहते हैं लेकिन चलते हेलीकाप्टर से हैं.
यहाँ हमे लगा की जनता परिवर्तन के मूड में है और भाजपा को सत्ता में लाना चाहती है.

SHARE

Must Read

Latest