Voice Of The People

जानिए त्रिपुरा में चुनावों के पहले एवं बाद में हुई सारी हलचलों का आँखों देखा हाल : जन की बात के साथ

जन कि बात हमेशा से ही आम जन की बात देश के सामने रखने के लिए जाना जाता है. हमने बारम्बार यह साबित भी किया है. हमारे सीईओ प्रदीप भंडारी के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम ने त्रिपुरा को एक चुनौती के रूप में लिया और वहां का चुनाव रिपोर्टिंग के लिए दौरा किया. त्रिपुरा में 35 दिन गुजारने के बाद, हम वहां के तमाम मुद्दों का एहसास हो गया था. हमे यह भी साफ़ तौर पर जाहिर हो गया था कि इस बार भाजपा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.

 

हमारे एग्जिट पोल के जरिये हमने देश को यह बता भी दिया था कि त्रिपुरा में सीपीआईएम् कि सत्ता जाने वाली है. हमने वहां 30,000 लोगों से बातचीत करते हुए यह मालूम करलिया था इस बार वहां परिवर्तन कि लहर है. हम पर शुरुवाती दौर में सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने हमला भी किया और हमारी आवाज़ को भी दबाने कि कोशिश कि गयी, लेकिन हम बिना डर , निष्पक्ष रूप से अपना कार्य करते रहे और त्रिपुरा कि समस्त 60 विधानसभाओं का पूरी तन्मयता, ईमानदारी से दौरा किया. हमारे द्वारा किये गए कार्य को मीडिया में भी काफी सराहना मिली.

 

हमने अपनी रिपोर्ट के जरिये एवं हमारे सीईओ Pradip Bhandari ने लगातार न्यूज़ चैनल के माध्यम से जनता को त्रिपुरा के मुद्दों से अवगत करने की लगातार कोशिश की.

https://twitter.com/jankibaat1/status/96997244978894438

 

 

पहली दफे बनी भाजपा की प्रदेश में सरकार

जहाँ जन की बात ने पहले ही देश को बता दिया था की प्रदेश में भाजपा की सर्कार बन्ने वाली है, हमने अंतिम परिणाम के आंकड़ों की भी एकदम सटीक भविष्यवाणी की. हमारी रिपोर्ट में विधानसभा के हिसाब से सारा ब्यौरा भी पेश किया गया था. हमने लगातार आप सब को त्रिपुरा की वास्तविक स्थितियों से परिचय करने का भी कार्य किया, जिसे आप सबने काफी सराहा भी. जन की बात केवल चुनाव से पहले ही नहीं बल्कि चुनाव के बाद भी त्रिपुरा में मौजूद था, हमारे सीईओ Pradip Bhandari को वहां बेहद ही उत्साहित जनता ने काफी सम्मान दिया और उनके काम की काफी तारीफ की.

हमने भाजपा की जीत के तुरंत बाद वहां के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब से भी एक्स्क्लूसिव बातचीत की.

 

इसके अलावा हमने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी पहुँच कर वहां जश्न के माहौल की झलकिय भी आपके समक्ष रक्खा.

 

 

हमने त्रिपुरा में नवनिर्वाचित विधायकों से भी बातचीत की.

त्रिपुरा में भी लोगों के बीच जश्न का माहौल था, लोगों ने भाजपा की जीत का खूब जश्न मनाया.

 

भाजपा की प्रदेश में जीत के बाद तेज़ी से बदले हैं प्रदेश में घटना-क्रम

भाजपा की प्रदेश में जीत के बाद लोगों ने प्रदेश में स्थापित लेनिन की प्रतिमा को भी गिरा दिया. इस सम्बन्ध में हमारे सीईओ Pradip Bhandari ने अपनी राय NDTV पर रक्खी.

 

SHARE

Must Read

Latest