Voice Of The People

गुजरात एटीएस को फिर बड़ी कामयाबी, बरामद की 120 करोड़ रुपए की ड्रग्स, तीन लोग हिरासत में लिए गए

अनु प्रिया, जन की बात

गुजरात राज्य में ड्रग्स पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है। गुजरात एटीएस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए द्वारका में 24 किलो ड्रग्स बरामद की है। भारी मात्रा में ये ड्रग्स द्वारका के नवाद्रा गांव में एक घर से मिली है। जानकारी के अनुसार, सामने आया है कि इस बरामद की गई ड्रग्स की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये है। गुजरात एटीएस ने ड्रग्स के साथ में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। गुजरात एटीएस का दावा है कि इस केस के तार पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र से भी जुड़े हैं।

एटीएस ने कहा कि इससे पहले भी मोरबी से 14 नवंबर को एटीएस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था। इन आरोपियों में से एक मुख्तार हुसैन राव ने अपने रिमांड के दौरान कुबूल किया था कि उसने देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका के नवादरा गांव में एक घर के अंदर 24 किलो हेरोइन छुपाई थी।

 

जेल के अंदर से ड्रग्स रैकेट चलाने का दावा

एटीएस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पता चला है कि पंजाब के फरीदकोट जेल से भूषण शर्मा उर्फ भोला शूटर नाम का आरोपी अंदर से ही ड्रग्स का रैकेट चलाता रहा है.

इससे पहले पकड़ी गई करीब 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स

गुजरात में लगातार ड्रग्स जैसी नशीली चीजें पकड़ी जा रही हैं। हाल ही में गुजरात के मोरबी जिले के एक गांव से एटीएस ने 120 किलो ड्रग्स बरामद की थी। जिसकी बाजार में कीमत करीब 600 करोड़ रुपये आंकी गई थी। राज्य में पुलिस की तत्परता को देखते हुए राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।

SHARE

Must Read

Latest