Voice Of The People

सदर बाज़ार, किशनगंज में लोग हैं आम आदमी पार्टी से असंतुष्ट, बिजली पानी है बड़ी समस्या : कांग्रेस को मिल सकती है इस इलाके में जीत

दिल्ली में आप के 20 विधयकों की सदस्यता रद्द होने के बाद दिल्ली की जनता के दिल की बात जानने हम पहुंचे तिलकनगर विधानसभा के अंदर जहां हमने की आप की बात यानी जन की बात, जन के साथ। आप को बता दें कि, दिल्ली की 20 विधानसभा में से सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 81, किशनगंज भी एक ऐसी सीट है जहां के विधायक को आफिस ऑफ प्रॉफिट के चलते उनकी सदस्यता रद्द की गई।

हमने यहाँ पहुँच कर लोगों से बात की. हमने एक महिला से बात की और उनसे पुचा की आप आम आदमी पार्टी के 3 साल पहले किये वादों से कितना संतुष्ट हैं. जिसपर उनका कहना था की वो आम आदमी सरकार से नाखुश हैं, ना यहाँ सीसीटीवी कैमरा लगा है और सरकार ने वास्तव में लोगों की लिए कुछ नहीं किया.

एक और महिला ने हमे बताया की यहाँ विधायक कभी नहीं आते, सीवर का काम विधायकों का होता फिर भी उसके लिए हमे म्युनिसिपल कारपोरेशन के पास जाना होता है. हम हमारे विधायक से बिलकुल ही नाखुश हैं.

हमने जब लोगों से पुचा की अगर उपचुनाव हो तो लोग किसकी तरफ जाना चाहेंगे, इसपर लोगों ने कहा की वो कांग्रेस को वोट देने के मूड में हैं क्यूंकि कांग्रेस पहले भी यहाँ थी और अच्छा काम करती थी, उन्होंने पूर्व विधायक सतबीर शर्मा जी की तारीफ की.

 

महिला पार्षद ने हमसे बातचीत में बताया की अतिक्रमण को हटाने के लिए वो पूरी तरफ से प्रयासरत हैं और वो आगे भी इस दिशा में प्रयास करती रहती हैं.

लोगों से हमने यह भी पूछा की इस इलाकें में मुद्दे क्या हैं? इस पर लोगों ने बताया की यहाँ पानी और सीवर की समस्या है, जल निगम काम की तरफ ध्यान नहीं दे रही हैं. यहाँ सड़क की भी समस्या है. लोग बताने लगे की विधायक जी इस इलाके में बिलकुल नहीं आते और वो वो बिलकुल काम भी नहीं कर रहे.

एक और महिला से बात करते हुए हमने पूछा की आप पानी की समस्या किसके सामने लेकर जाती हैं? इसपर एक महिला ने बताया की आम आदमी पार्टी के विधायक तो हमारी बात सुनते ही नहीं क्यूंकि वो यहाँ आते ही नहीं.

 

इस बीच हमे एक और महिला मिली जो काफी बुजुर्ग थी. उनसे हमने पूछा की क्या उन्हें पेंशन मिल रही है ? इसपर उन्होंने कहा की उन्हें 3 साल से पेंशन नहीं मिल रही जिस वजह से वो काफी परेशान हैं

लोगों ने हमे बताया की कांग्रेस इस जगह पर मजबूत है और वही जीत सकती है.

SHARE

Must Read

Latest