Voice Of The People

क्या हुआ था भाटिया परिवार के साथ? जानिए जमीनी हकीकत, बुराड़ी की जनता से

"They were a very kind and polite family. Every morning, they used to write a thought of the day outside their shop”. Watch Jan Ki Baat Chaupal from Burari crime scene where 11 family members were found dead in mysterious circumstances.Pradip Bhandari Akriti BhatiaPrins Bahadur Singh Rahul Kumar Anushree M Rastogi Md Tahseen Raza#JanKiBaat #JanChaupal #PradipBhandari #MurderMystery #Burari #BurariMurderMystery #OnGround

Posted by Jan ki Baat on Sunday, July 1, 2018

 

 

1 जुलाई को दिल्ली ने ऑंख खोली एक दिल दहला देने वाली घटना के शोर से, दरअसल बुराड़ी के संत नगर में परचून की दुकान चलाने वाले एक आम राजस्थानी परिवार के 11 लोग अपने ही घर के जाल से फांसी के फंदो पर झूलते हुए मिले। इस दिल दहला देने वाली घटना का पता तब चला जब एक पड़ोसी ने इस राजस्थानी परिवार के घर के अंदर जाकर देखा क्योकि आम दिनों पर दुकान करीब साढ़े 5 बजे तक खुल जाती है लेकिन घटना वाले दिन 7ः30 बजे तक बंद ही थी। जिसके बाद भाटिया परिवार के पड़ोसी को शक हुआ और उन्होने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा खुला हुआ था, जैसे ही अंदर जाकर देखा तो ऑंखे खुली रह गई और चीख के अलावा मुॅंह से कुछ और नही निकला। पुलिस की शुरूआती जॉंच-पड़ताल के दौरान इस सामूहिक फांसी को मर्डर के तौर पर देखा गया था लेकिन जब पुलिस घर को अच्छे से खंगाला और घर के हर कोने की तलाशी ली तो पुलिस के हत्थे एक रजिस्टर लगा जिसके अंदर इस सामूहिक फांसी को करने के पूरे तौर तरीके लिखे हुए थे। इसी के साथ ये भी साफ हो गया था कि इतनी बड़ी घटना के पीछे भाटिया परिवार का अंधविश्वास ही दोषी है। मृत परिवार में 11 लोग थे जिसमें से परिवार की मुखिया नारायण देवी-75 वर्ष, ललित भाटिया-42, भूपी भाटिया- 46, प्रतिभा भाटिया-60, प्रियंका-30, श्वेता-42, नीतू-24, मीनू-22, ध्रुव-12, टीना-38, सविता भाटिया-42

जन की बात टीम ने जब बुराड़ी पहुॅंचकर भाटिया परिवार के आसपास रहने वाले लोगो से जब बातचीत कि तो पता चला कि भाटिया परिवार के सबसे बड़े बेटे ललित भाटिया करीब पॉंच सालों से मौन थे लेकिन हर रोज़ अपनी दुकान के आगे ‘आज का सुविचार‘ लिखा करते थे। अपनी दुकान पर किसी तरह का तम्बाकू पदार्थ ना रखने वाले ललित भाटिया को ही दरअसल इस सब के पीछे का मास्टरमाइंड माना गया है। बता दें कि भाटिया परिवार के पड़ोसियों से जब जन की बात टीम ने बात कि तो पता चला कि भाटिया परिवार अपनी विधवा बहन प्रतिभा कि बेटी प्रियंका की अभी कुछ दिन पहले सगाई करके चुका था और शादी की तैयारियों में व्यस्त था। बुराड़ी की इस दिल दहला देने वाली घटना और भाटिया परिवार को करीब से जानने और आसपास रहने वाले लोगो से जानिए कि क्या लगता है उन्हे, क्यों हुई ये घटना, किसने किया ये सब?

 

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest