Voice Of The People

यह गाँव भारत के मानचित्र पर सुनहरे भविष्य की इबारत लिखेगा: मानेकपुर गाँव से लाइव

नमस्कार मेरे प्रिय दर्शक एवं पाठकगण, मैं इस लेख में एक ऐसे गाँव के विषय में आपसे बात करूँगा जिसकी तस्वीर बहुत निराली है और इस गाँव की हालिया तस्वीर हमे भारत के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा भी करती है. ‘जन की बात‘ का CEO होने के नाते मैंने इस जिम्मेदारी को भलीभांति समझा है की आपतक हम बिना फ़िल्टर की हुई ख़बरें पहुंचा सकें और आपतक उन मुद्दों की पहुँच भी बढ़ा सकें जिन्हे आपके लिए समझना, पहचानना और चर्चा करना बेहद जरूरी है.

गाँव के विषय में मेरी टिपण्णी यहाँ भी सुन सकते हैं.

 

 

भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न संस्कृतिओं, विभिन्न भाषाओँ और विभिन्न पंथ के लोग रहते हैं. जहाँ नाना प्रकार की भाषाएँ बोली जाती हैं, जहाँ परम्पराएं किलोमीटर दर किलोमीटर बदलती जाती हैं. इसी कड़ी में हम जा पहुंचे गुजरात के एक गाँव में जिसका नाम है ‘मानेकपुर’. गाँव में प्रवेश करते वक़्त मुझे कहीं से भी यह आभास नहीं हुआ की मैं कथित तौर से किसी गाँव में जा रहा हूँ.

 


नवसारी से ५ किलोमीटर दूर स्थित यह गाँव, आधुनिकता की मिसाल के तौर पर जाना जाए रहा है जिसमे हाल ही में चुनी गयी सरपंच ने ऐसी मुहीम की शुरुवात की है जिसमे लोगों को हर सुविधा मुहैया करने का बीड़ा उन्होंने ले रक्खा है. उनसे मुलाकात के दौरान वो मुझे महज़ एक सरपंच नहीं लगी, आम जनता के बीच की एक महिला लगी जिन्होंने लोगों की समस्याओंका समाधान करने का ठान रक्खा है. मैंने गाँव में घूमते हुए यह पाया की ‘मानेकपुर’ में वो सारी खूबियां हैं की यह एक आदर्श ग्राम कहलाये जिसमे बिजली, पानी, इंटरनेट से लेकर दुरुस्त सड़कें एवं सुनोयोजित ढंग से चलने वाले स्कूल भी शामिल हैं.

 

हालाँकि गाँव वालों से बात करके यह मालूम चला की गाँव की हालत पहले के मुकाबले बहुत सुधर गयी है, जहाँ पहले यहाँ पानी के सीवेज की समस्या थी, आज वह समस्या दूर हो चुकी है और लोगों के घर से पानी बाहर निकलने के पुख्ता इंतज़ाम हो चुके हैं.

 

 

ड्रेनेज से लेकर सड़कों तक पर काम चालू है और बहुत जल्द हालत और बेहतर हो जाएगी इस गाँव की. मेरी मुलाकात यहाँ की सरपंच से भी हुई जिनका नाम था ‘रीता-बेन’, जिन्होंने मुझे बताया की यहाँ हर घर में बिजली है और उन्होंने यह भी बताया की हमारे यहाँ पानी का कनेक्शन, सड़क सब कुछ दुरुस्त है यहाँ और हम इस ग्राम को देश का सबसे अच्छा ग्राम बनाना चाहते हैं.

 

 

मुझे उम्मीद है की हमारे देश के अन्य गाँव के लिए यह गाँव प्रेरणा बन सकता है और आने वाले समय में देश के गाँव में हालात ऐसे ही बेहतर होंगे. यही नहीं जिस तरह यहाँ की सरपंच ने लीडरशिप क़्वालिटी दिखाई है मुझे लगता है की सभी प्रधानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अपने गाँव को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए.

SHARE

Must Read

Latest